लातेहार:- जिला मुख्यालय स्थित रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी पूजा पंडालो का नगर पंचायत पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पूजा तैयारी, साफ-सफाई, नालियों को ढकने और पथ प्रकाश को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
नगर पंचायत पदाधिकारी ने पूजा पंडालों की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पूजा समितियों से बातचीत करके उनकी आवश्यकताओं को समझा और समाधान के लिए आश्वस्त किया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना था। नगर पंचायत पदाधिकारी ने पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। मौके में नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा,सहायक अभियंता कुमार रवि, कनीय अभियंता संदीप कुमार गुप्ता,स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह क्षेत्र पर्यवेक्षक रणधीर कपूर उपस्थित थे.