latehar:-गुरुवार को चेताग आजीविका महिला संकुल संगठन का तीसरा वार्षिक आमसभा संपन्न हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद पश्चिमी अनीता देवी शामिल हुए l
चेताग संकुल के वार्षिक आमसभा में 1 वर्ष के आय व्यय लाभ हानि के बारे में बताया गया इस l मौके पर जिला परिषद अनीता देवी के द्वारा सभी को बताया गया कि वह महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत ही तत्पर है तथा समूह के माध्यम से हर एक प्रकार के फायदे को गांव के अंतिम महिला तक पहुंचाने का निर्णय लिए l
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि किन्ही को किसी भी परिस्थिति में किसी प्रकार के कार्य होने पर वह सीधा जिला परिषद मैडम से बात कर सकती हैं l
अनीता देवी ने अपने अतिथिय संबोधन में यह भी बताया कि स्वावलंबी होना महिलाओं के विकास की पहली शर्त है l आप स्वावलंबी बनिए, संगठित रहिए और हर तरह की परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहिए l मैं आपके लिए 24 घंटा खड़ी हूं l
आप जब भी याद करेंगे मैं उपलब्ध रहूंगी l आज के समय में जानकारी ही सशक्तिकरण है, इसीलिए सबको सचेत, सजग और जानकार होने की आवश्यकता है l