नावा बाज़ार (पलामू):- दुर्गा पूजा को लेकर जनप्रतिनिधि सामाजिक,राजनीतिक कार्यकर्ता एवं पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ नावा बाजार थाना में शांति समिति की बैठक किया गया। इस अवसर पर प्रमुख गीता देवी, इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि पूजा पर किसी भी तरह का अनैतिक रंग नहीं चढ़ने दिया जाएगा।उपस्थित लोगों के स्वीकृति के बाद थाना इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने अपील किया कि शांति एवं भाईचारे के साथ पूजा में शामिल होकर आपसी सद्भावना का परिचय दें।
शांति समिति की बैठक तो हमेशा होती है चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़े पर्व का अवसर होता है लेकिन इस तरह के अवसर पर लोगों की प्रतिबद्धता एवं उनकी प्रतिक्रिया तथा सुझाव को जानने के लिए प्रशासन के द्वारा इस तरह का बैठक किया जाता है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह का असंवैधानिक कार्य को समय से पहले निपटारा किया जा सके।
मौके पर थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि यदि लगता है की पूजा के दौरान किसी भी तरह का अनैतिक कार्य किया जा सकता है तो उसे प्रशासन के समक्ष साझा करने में कोई परेशानी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अफवाह एक ऐसी चीज है जिस पर कंट्रोल करना आम पब्लिक से लेकर प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाता है।
इस दौरान निर्दोष एवं इंसान लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है।थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखीं जाएगी।