
Dumka:-इंडियन बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा, दुमका में 6 दिवसीय सामान्य ईडीपी के तहत बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि इंडियन बैंक लक्ष्मीपुर (जामा )के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार एवं आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर किया गया।
मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक सुमित कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई प्रतिभा जरूर छिपी होती है बस उसको बाहर निकालने की आवश्यकता है और इसके लिए इस आरसेटी संस्थान से बढ़िया मंच नहीं मिल सकता है। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि आप लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है अपने क्षेत्र में काम करके अपने आप को आगे बढ़ाना साथ ही साथ दूसरों के लिए भी रोजगार सृजन करना।
आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी ने सभी प्रशिक्षणर्थी को कहा रोजगार शुरू करने के लिए जरुरतमंदों को मदद की जायेगी। बैंकों के माध्यम से उन्हें ऋण दिलवाने का प्रयास किया जायेगा ताकि वे अपना खुद का स्वरोजगार कर सके।
वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक उत्पल कुमार लाहा ने इस प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी 30 प्रशिक्षुओं को बिहेवियर गेम, जोखिम लेने की क्षमता, उधमशीलता की दक्षताएं, स्वप्रेरणा, वित्तीय साक्षरता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बकरी पालन के मास्टर ट्रैनर दिलीप चौधरी ने सभी प्रशिक्षुओं को बकरी में होने वाले रोग, उसका उपचार, बकरी रखने का शेड बनाने आदि की जानकारी दिया।इस मौके पर आरसेटी के संकाय सदस्य अमरदीप कुमार,कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार एवं मनोज कुमार सिंह तथा संजय सोरेन एवं अन्य उपस्थित थे।