लगातार सातवां बार डॉ कोनेन प्रखंड सदर बनाए जाने पर लोगों ने दी बधाई
लातेहार/मनिका:- प्रखंड मुख्यालय स्थित नामुदाग के मदरसा में दिन रविवार को मुस्लिम समाज का आयोजित किया गया। बैठक में नई प्रखंड कमेटी से गठन किया गया। जिसमें डॉ कोनेन अंसारी मुस्लिम समाज सदर मनोनीत किया गया। पूर्व में नायब सदर रहते हुए अच्छी जिंम्मेवारी निभाई और समाज के हित में अच्छे काम किए हैं, समाज के लिए निस्वार्थ भाव से अपने जिम्मेवारी को निभाया अपने समाज को ही नहीं बल्कि दूसरे समाज को भी डॉक्टरी के माध्यम से भी निशुल्क इलाज किया।
गरीब परिवार के लोगों को अगर पैसा नहीं भी है कभी इलाज में कोताही नहीं किया सदर होने के साथ हमेशा एक दूसरे को मदद करना। जिसको देखते हुए मुस्लिम समाज के लगातार सातवां बार सदर की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। वहीं प्रखंड के सदर डॉ कोनेन ने कहा कि मुझे प्रखंड का सदर बनाया गया है। मैं अपने पद को सही ढंग से ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा।
मुझे लोगों को जब भी जरूरत हो हमें कभी भी याद करें हम उनके मदद में हमेशा तत्पर रहेंगे बस हमारे कानों तक बात पहुंचनी चाहिए। मुझे गर्व है कि मुझे आज प्रखंड का सातवां बार सदर बनाया गया है।
सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। सदर बनने पर मुस्लिम समाज के अलावा सभी समाज के गण्यमान्य नागरिकों को शुभकामना दी।
जिसमें प्रखंड सदर के सिग्रेटीअख्तर अंसारी, नायफ सदर कौसार अंसारी, नाइफ सिग्रेटी तस्लीम अंसारी, खजांची तबरेज अंसारी, मीडिया प्रभारी हसीब आलम, सलाहकार इरफान खान, सौकय टेलर, अख्तर मियां, गफ्फार अंसारी, मेंबर तारीक अंसारी, गुलाम हुसैन, अली हुसैन, आसिफ हुसैन, हसीब अंसारी, वहाब, हदीस, मुस्लिम, अकबर, नसीम, जयनुल, सायमुल, जैनुल, इतयाक, वारिस, इनामुल, मुमताज को बनाया गया और पगड़ी पोसी किया गया। मौके में मुस्लिम समाज के कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।