जामा/दुमका:-इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी जामा, दुमका में उधमिता विकास कार्यक्रम के तहत 6 दिवसीय शॉप कीपर प्रशिक्षण का समापन जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का, आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी के द्वारा प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
मुख्य अतिथि जेएसएलपीएस के निशांत एक्का ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर से प्राप्त गुर को आसपास के सहयोगियों के बीच प्रचारित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से भी आवश्यक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रविधान है।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आप सभी लोगों को उद्योग स्थापना के साथ छोटे बड़े रोजगार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, जिसका लाभ लेकर भी स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी।आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी ने कहा कि उधमियों में गुणत्माक व्यक्तित्व विकास के लिए खेल के माध्यम से सुगम तरीके से प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने संस्थान से दो साल तक मार्गदर्शन एवं सहयोग का भरोसा दिलाया। संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को सैधन्यतिक एवं प्रयोगात्मक जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि समूहों से जुड़ी एक एक शॉप कीपर महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान नियम एवं प्रतिवेदन लेखन, तराजू, सामग्री,रजिस्टर बचत से संबंधित नियम एवं समूह के लिए जरूरी सामान खरीदने और उसे रखने का नियम बनाना, दुकानों की साफ सफाई एवं बैंक से लेन-देन के नियम आदि के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में आरसेटी के कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा दुमका में आने वाले दिनों में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, महिला सिलाई कटाई, अगरबत्ती निर्माण,मोबाइल रिपेयरिंग, जूट के उत्पाद आदि का भी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।
आगामी अक्टूबर महीने में महिलाओं के लिए सिलाई कटाई एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। इच्छुक महिलाएं जिनकी आयु 18 से 45 तक है वे जामा आरसेटी में आकर अपना पंजीयन करवा सकते है ।
इस मौक़े पर आरसेटी के कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार,एवं संजय सोरेन उपस्थित थे।