मनिका:- प्रखंड क्षेत्र के पचफेड़ी चौक के रिंकू मोबाइल दुकान में बीते रात्रि लगभग 10:00 बजे अचानक दुकान में आग लग गई जिसके कारण दुकान में रखें मोबाइल समेत कई अन्य सामग्री जलकर राख हो गई. दुकान मालिक रिंकू कुमार ने बताया कि यह घटना लगभग 10:00 बजे रात्रि की है आगे उन्होंने बताया कि मकान मालिक नागेंद्र प्रसाद के द्वारा हमें फोन करके सूचना दिया गया कि आपका दुकान से धुआं निकल रहा है तब जाकर हम दुकान में आए ।आने के बाद मैं पुलिस को सूचना दिया।
हालांकि आग में काबू पाते पाते दुकान का लाखों रुपए की मोबाइल समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गई ।दुकानदार रिंकू कुमार ने बताया कि लगता है कि किसी मोबाइल का बैटरी ब्लास्ट हुआ है जिसके कारण दुकान में आग लगी है उन्होंने कहा है कि दुकान से जब भी हम घर जाते हैं तो दुकान का बिजली काट दी जाती है और इनवर्टर का भी कनेक्शन को हटा दिया जाता है।
लेकिन दुकान में आग मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने के कारण ही लगी है हालांकि घटनास्थल पर मनिका पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
Daftar Resmi Sekarang Juga toto slot Terpercaya