Read Time:1 Minute, 26 Second
विभिन्न जगहों पर साफ सफाई के साथ विधि विधान से हवन पूजा कर प्रसाद वितरण किया
मनिका/लातेहार:- प्रखंड समेत पूरे पंचायत में निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा साफ सफाई के साथ विधि विधान से दिन मंगलवार को पूजा अर्चना किया गया। देवताओं के वास्तु शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर हवन पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की।
विश्वकर्मा समाज सहित कल पुर्जों व निर्माण कार्यों में लगे विभिन्न संस्थान व गाड़ियों के शोरूम मनिका विद्युत सब स्टेशन, वाहन लोगों ने औजारों आदि की सफाई कर पूजन अर्चना किया।
इस मौके पर प्रसाद वितरण भी किया गया। आपको बता दे की भगवान विश्वकर्मा जयंती पर लोहे व लकड़ी के उत्पाद बनाने और बेचने वाले सहित विभिन्न निर्माण इकाइयों के ठेकेदारों व कार्यदायी संस्थाओं ने शिल्पियों के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया।