चतरा:- डिजिटल युग में ठगी करने का एक से एक तरीके अपना कर भोले भाले ग्रामीणों को चुना लगा रहे है।और ग्रामीण उसकी झांसे में आकर सारी जमा पूंजी बर्बाद कर देते हैं उसके बाद हाथ मलने के सिवा कुछ भी नहीं होता हैं।सरकार भी बीच बीच में प्रचार प्रसार करवा कर ठगी रोकने का कोशिश करता हैं फिर भी ग्रामीण उनके झांसे में आ जाते हैं।ऐसा ही मामला एक चतरा से आया हुआ हैं जहा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर करोड़ रूपये से अधिक कर ग्रामीणों से ठगी कर फरार हो गया है. मामला मयूरहंड थाना क्षेत्र का है.जहा ढेबादौरी गांव में ग्रामीणों से 2 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की शिकायत थाने में आई हैं ।
ग्रामीणों ने शनिवार को थाना पहुंचकर ठगी करनेवाले ढेबादौरी गांव का सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर थाना प्रभारी से कारवाई करने का मांग किया है. ग्रामीणों के अनुसार, ठगी करनेवाला युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.30 अगस्त से 4 सितंबर के बीच मोबाईल ऐप से जुटाये 2 करोड़ उसने ग्रामीणों को 2 माह में रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी की.
चतरा जिले के ढेबादौरी गांव स्थित अपने घर में 3 महीने से एएससी नामक कंपनी का कार्यालय चला रहा था. उसने एएससी नामक मोबाईल ऐप (Mobile App) के माध्यम से लोगों से ठगी की है. ग्रामीणों का कहना है कि 30 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच करीब 2 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी करने के बाद कार्यालय बंद करके फरार हो गया है.
चतराऔर हजारीबाग जिले के तकरीबन 500 से अधिक लोग हुए ठगी के शिकार
- ढेबादौरी गांव के शिवा मेहता से 49,000 रुपए
- विकास कुमार मेहता से 50,000 रुपए
- विक्रम कुमार मेहता से 3,00,000 रुपए
- रवि कुमार से 1,00,000 रुपए
- भरोश भुइयां से 5600 रुपए
- राजेश कुमार मेहता से 93,000 रुपए
- प्रदीप कुमार मेहता से 53,000 रुपए
- रंजन कुमार मेहता से 57,000 रुपए
- रामु कुमार मेहता से 2,00,000 रुपए
- बचन कुमार से 34,000 रुपए
- सुजीत कुमार से 45,000 रुपए
- चेरी गांव के बिरजू मेहता से 80,600 रुपए
- विकास मेहता से 15,000 रुपए
- आशीष मेहता से 30,000 रुपए
- बिक्कू मेहता 17,000 रुपए
- संदीप मेहता से 36,000 रुपए
सोर्स:प्रभात खबर