चतरा। “केन्द्र प्रायोजित पोषण अभियान के तहत इस वर्ष भी 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पोषण माह का थीम अनिमिया, वृद्धि निगरानी, उपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग है।
इसी क्रम में बुधवार को चतरा उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार समग्र पोषण और पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर साईकल रैली निकाली गई। साईकल रैली के पूर्व पोषण अभियान अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के पश्चात साईकल रैली को अपर समाहर्त्ता अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, चतरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू, ग्रामीण, विभिन्न विद्यालय के छात्र- छात्रा एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
साईकल रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर केशरी चौक होते हुए चतरा सदर प्रखण्ड परिसर पहुंची, जहां पोषण माह पर विविध गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और साइकिल रैली समापन की गई।