घाघरा:- प्रखंड के विमरला पंचायत में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बीमार का पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे पंचायत स्तर पर हल करना उन्होंने कहा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अब ग्रामीणों को मिलेगा।
जिससे जिला मुख्यालय एवं प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वही एंजेला अधिकारी आशीष कुमार मंडल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राजस्व संबंधित कोई भी परेशानी है तो आवेदन दे आवेदन देखकर तत्वरित रूप से काम किया जाएगा शिविर मैं विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए बिजली विभाग प्रज्ञा केंद्र बाल समाज कल्याण पेंशन योजना आवास योजना जीएलपीएस कृषि विभाग शामिल थे।
इन स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया मौके पर सैकड़ो लोगों प्रसिद्ध थे