प्रेम कुमार साहू,
घाघरा:- थाना क्षेत्र के जमगाई गांव के घाघरा थाना एंव सेन्हा थाना के बॉर्डर हड़ुवा टागरा जंगल से घाघरा पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने घाघरा थाना को सूचना दी की हड़ुवा टागरा में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है जिसके बाद सूचना पाकर एसाआई उपेंद्र पाठक अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर घाघरा थाना लाई इसके बाद पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया।।
जानकारी के अनुसार मृतक के एक पर कटा हुआ था वही एसाआई उपेंद्र पाठक ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है एक दृष्टि से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जानवरों के हमले से मृतक की यह स्थिति हुई मृतक को देखने से या प्रतीत होती है कि उसका एक पैर जानवर खा गई होगी हालांकि पुलिस हरेके एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है