
राँची :– भारतीय जनता पार्टी द्वारा राँची में शुक्रवार को युवा आक्रोश रैली होनी है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग वाहन पर राँची आयेंगे. रैली को लेकर राँची ट्रैफिक पुलिस ने शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है.
साथ ही रैली में आने वाले वाहनों के पार्किंग सुनिश्चित की है. इस दौरान शुक्रवार को सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का नो-इन्ट्री रहेगी. साथ ही राँची शहर की ओर आने वाली सभी प्रकार की बसें, चार पहिया सवारी गाड़ी और अन्य बड़े वाहन (स्कूल बस जिसमें स्कूली बच्चे बैठे हों एवं अन्य आकस्मिक सेवा की वाहन को छोड़कर) निर्धारित स्थान तक ही आ सकेंगे और उक्त स्थान से आगे प्रवेश करना वर्जित रहेगा. वहीं मोरहाबादी मैदान की और आनेवाली सड़कों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- रिंग रोड से राँची वाया बोड़ेया आने वाली वाहन का पड़ाव – बोड़ेया रिंग रोड
- चाईबासा-खूंटी से राँची आने वाली वाहन का पड़ाव – तुपुदाना चौक एवं धुर्वा गोलचक्कर चौक
3.पलामू गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, एवं चतरा से राँची आने वाली वाहन का पड़ाव – तिलता चौक
- गुमला-सिमडेगा से राँची आने वाली वाहन का पड़ाव – आईटीआई बस पड़ाव
- जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावा चाईबासा से राँची आने वाली वाहन का पड़ाव – नामकुम चौक
- जमशेदपुर से राँची (भाया सदाबहार चौक) आने वाली वाहन का पड़ाव – कुसई/ घाघरा
- पतरातु वाया पिठोरिया से राँची आने वाली वाहन का पड़ाव – लॉ युनिवर्सिटी चौक
- हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो एवं संथाल परगना से राँची आने वाली वाहन का पड़ाव – नेवरी चौक
हजारीबाग, कोडरामा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं रामगढ़ के तरफ से आने वाले सभी वसे नेवरी से बॉये मुड़कर रिंग रोड होते हुए भाया दुर्गा सोरेन चौक होते हए खदगढ़ा बस स्टैंड आयेंगे.
काठीटांड़ से रांची वाया पिस्का मोड़ से आने वाली वाहन तिलता चौक से दायें मुड़कर दलादली चौक वाया अरगोड़ा चौक होते हुए रांची शहर जा सकते हैं.
रांची शहर से कॉठीटांड़ की ओर जाने वाले वाहन, अरगोड़ा चौक, कटहलमोड़, दलादली होते हुए जा सकते हैं.
रांची शहर से कांके की ओर जाने वाली वाहन कोकर चौक, खेलगांव चौक, बूटी मोड़ चौक, नेवरी चौक से बायें मुड़कर रिंग रोड से जा सकते हैं.
रिंग रोड से वाया चांदनी चौक, कांके से शहर की और आने वाले वाहन रिंग रोड से वाया बोड़ेया चिरौदी, करमटोली होते हुए रांची शहर आ सकते हैं.