लातेहार/मनिका:-शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनिका की पांच छात्राएं एवं एक शिक्षिका का दल शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी ,जहाँ पर सोमवार को रक्षा बंधन के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत मंगलवार को दिल्ली से वापस आएंगी, जिसके लिए छात्राओं के जाने-आने एवं स्थानीय स्तर पर घूमने तथा आवासन की सम्पूर्ण व्यवस्था शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई है।
इस समारोह में भाग लेने हेतु झारखंड के सभी 06 प्रमंडलों में से 5-5 छात्रों एवं एक शिक्षिका का चयन राज्य स्तर से किया गया है, जिसके तहत पलामू प्रमंडल अंतर्गत पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनिका से पांच छात्राओं एवं एक शिक्षिका का चयन किया गया।
मनिका जैसे पिछड़े प्रखंड से छात्रों का चयन होने से विद्यालय एवं प्रखंड में काफी हर्ष है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय की वार्डन- प्रभा तारा बाखला, शिक्षिका- जयंती किंडो, लेखपाल- उमेश कुमार भारतेंदु सहित समस्त विद्यालय परिवार ने काफी हर्ष व्यक्त किया और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय से इस समारोह हेतु में निम्न छात्रायें एवं शिक्षिका का चयन किया गया है-
- गीता कुमारी(शिक्षिका)
- आरती कुमारी (छात्रा)
- संगीता कुमारी
- प्रतिमा कुमारी
- कहकशा प्रवीण
- प्रतिज्ञा कुमारी
- प्रतिमा कुमारी।