
लातेहार:- विधायक सह झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर मिले और उन्हें ढाढ़स बंधाया, दुःख ब्यक्त करते हुए इस दुःख में साथ होने सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए,बालूमाथ के टमटम टोला के पास 11000 बिजली के पोल से टकराने से पिकअप पर सवार 5 कावरियों की रंगीला कुमारी (12)पिता सचेन्द्र यादव, अंजली कुमारी 15 पिता राजकुमार यादव, सविता देवी 30 पति सुरेंद्र यादव, शांति देवी 62 पतिस्व बोधा यादव सभी हेमपुर, मकईयाटांड़ ,पिकप के चालक दिलीप उरांव पिता विष्णुदेव उरांव की मौत हो गया था।

मौके पर मंत्री श्री राम के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी, झामुमो लातेहार जिला सचिव समसुल होदा, युवा नेता अंकित पांडेय , दीपक कुमार,झामुमो बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव, बरियातू प्रखंड झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र गंझु, सचिव अनिल तुरी, शुरेस गंझु, औरंजेब खान,रंजीत उरांव, दीपक यादव ,रामवरिक्ष उरांव, राजेश यादव, बिरंदेव उरांव,आदी मौजूद रहे।