
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पुर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी एवं झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज मंत्री डॉ इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातून (80 वर्ष) का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मधुपुर खलासी मोहल्ला में स्थित निजी आवास मुस्तरी मंजिल में उनका निधन हो गया. मृतका मुस्तरी खातून शिक्षिका भी रह चुकी है, वह बहुत ही दयालु और नेक महिला थी. वह मधुपुर उर्दू गर्ल्स स्कूल की अध्यापिका के पद पर रह चुकी थी. गुरुवार सुबह लगभग तीन बजे उनका दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. उनकी मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र वासियों में गम का माहौल छा गया. अपने पीछे वह भरा पुरा परिवार छोड़ गई. उनके दो पुत्र पहला डॉ इरफान अंसारी जो कि जामताडा़ से विधायक और वर्तमान में झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री है, वहीं दुसरा बेटा इमरान अंसारी और दो पुत्री सबाना खातून, एवं शना अंसारी सहित भरा पुरा परिवार है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोगता समेत कई मंत्री ने शोक व्यक्त किया है.