
राँची :– सेना भर्ती रैली के छठे दिन गुरुवार को 1035 युवाओं ने हिस्सा लिया ।अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए झारखंड राज्य के गिरिडीह, खूंटी और साहेबगंज जिले के अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया।खेलगांव स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में लगभग 1035 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ अग्निवीर जीडी श्रेणी में उपस्थिति दर्ज की।
रांची भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विकास भोला ने बताया कि आने वाले दिनों में सेना बहाली में शामिल होने वाले तमाम अभ्यर्थियों से आहवान किया कि वे रैली स्थल पर आने से पहले एडमिट कार्ड , योग्यता अनुसार दसवीं, बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट, बोर्ड प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, सरपंच एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, एफेडेविट इत्यादि लेकर आएं ताकि सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।