Jharkhand:-मीडिया संवाद में बीमा योजना लागू कर प्रमाण पत्र बांटने की बात.बताते चलें कि भाजपा+झामुमो गठबंधन के दौरान अपने पिछले कार्यकाल में सीएम रहते Hemant सोरेन ने राज्य के सभी प्रमंडलों में मीडिया संवाद कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को न सिर्फ बीमा दिया था बल्कि पत्रकारों की समस्याओं को भी करीब से जाना था.इस मीडिया संवाद कार्यक्रम को लेकर आज भी पत्रकारों के बीच चर्चा होती है कि हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक कदम उठाएं थे.यह सुझाव हेमंत सोरेन को ऐसोसिएशन के बैनर तले रांची आवासीय कार्यालय पहुंचकर प्रीतम भाटिया ने ही दिया था.
उस समय ऐसोसिएशन के पदाधिकारी पत्रकार गौतम ओझा और संजीव द्विवेदी भी साथ थे.आज हालात बदल गए हैं राज्य में पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना लागू तो हुई लेकिन केवल फाईलों में दबी रह गई है.ऐसोसिएशन ने सत्ता और विपक्ष के विधायकों से विधानसभा में मांग तो जरूर उठवा दी लेकिन सरकारी मशीनरी की सुस्ती ने पत्रकारों के लिए लागू हो चुकी “सुरक्षा सम्मान योजना” को धरातल पर अब तक नहीं उतारा.