संवाददाता
लातेहार:-स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में प्रांतीय मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ख्याली राम (क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत्र) अजय कुमार तिवारी( प्रदेश सचिव) अनिल कुमार ठाकुर (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक ) राजीव रंजन पांडे, (स्थानीय विद्यालय के प्रबंधकारणी समिति के अध्यक्ष) नरेंद्र कुमार पांडे ( प्रबंधकारणी समिति के सचिव व कार्यक्रम संयोजक )के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से किया गया ।
तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम की भूमिका देते हुए विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि प्रतिभाशाली पहचान के लिए मोहताज नहीं होते।
वे हमेशा पथ प्रदर्शक होते हैं। उनके पद चिन्हों पर उनके बाद की पीढ़ी उनका अनुकरण करती है। हमें बड़ा सपना देखना चाहिए और उसे अंदर पालकर उसे पाने के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देना चाहिए। अभिनंदन समारोह उपलब्धि का छोटा सा विराम है उसे याद रखना है आधुनिक शिक्षा हम प्राप्त करेंगे परंतु मानव मूल्य को नहीं भूलेंगे। समारोह में 10 जिलो के जैक बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के दशम व द्वादश के कुल 43 टॉपर विद्यार्थी सहित एक युवा वैज्ञानिक एक एसजीएफआई क्वालिफाइड विद्यार्थियों को चांदी का सिक्का ,प्रशस्ति पत्र, और उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र व रामायण की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्याली राम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षण आज हम सभी के लिए सुखद वह प्रेरणादाई है। कहा कि विद्या भारती विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसने परिश्रम किया है उसका सम्मान करने का दिन है । इसमें सब का योगदान है चाहे छात्र हो ,शिक्षक हो ,माता-पिता हो, परमेश्वर हो, सबका अभिनंदन व सम्मान का दिन है । हमें जीवन का प्रथम 25 वर्ष मेहनत कर सफलता पाना है या 75 वर्षों तक कठिनाई में जिंदगी गुजारनी है इसका निर्णय हमें (सभी विद्यार्थियों) को ही करनी है।
कार्यक्रम में मंच संचालन गुमला विभाग के विभाग प्रमुख व क्षेत्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख अखिलेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन पलामू विभाग के विभाग प्रमुख नीरज कुमार लाल ने किया। कार्यक्रम में विद्या विकास समिति परीक्षा विभाग के जितेंद्र कुमार ,देवघर विभाग के सुरेश मंडल ,हजारीबाग विभाग के ओमप्रकाश सिन्हा, सह विभाग निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, विद्यालय कोषाध्यक्ष ज्योति चौधरी, समिति के सदस्य मनीष कुमार सिंह, मनीष कुमार व संबंधित 10 जिलो के प्रधानाचार्य सहित स्थानीय विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे ,सचिव नरेंद्र पांडे, सह सचिव सुधांशु दुबे तथा स्थानीय विद्यालय के सभी आचार्य दीदी उपस्थित थे।