लातेहार :- जिले में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार खुद सड़क पर उतर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होनें बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों का चालान तो काटा ही साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी देते देखे गए। वाहन जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार काफी सख्त नजर आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक सड़क दुर्घटनाएं काफी कम हुई है पर रोड़ सेफ्टी टीम इसे और नियंत्रित करने में लगी हुई है। साथ ही उन्होंने वैसे अभिभावकों को भी आगाह किया जो अपने नाबालिग बच्चों को बाइक दे देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है और उन्हें रोड़ सेफ्टी का बिल्कूल भी जाकनारी नही होती।
उन्होंने कहा कि ऐसे में वाहन चलाने वाले नाबालिग पर तो कानूनी कार्रवाई की ही जाएगी साथ ही साथ अभिभावकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान लातेहार जिला मुख्यालय के कीनामड़ स्थित मित्तल पेट्रोल पंप के पास चलाया गया, जिसमें 40 से 45 वाहनों का चालान चालान काटा गया। इस दौरान ऑनलाईन 74 हजार और ऑफलाईन 7 हजार का चालान काटा गया।