राँची :–योगदा सत्संग आश्रम में रविवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभायी. वरिष्ठ वाईएसएस संन्यासी स्वामी ईश्वरानंद गिरि ने ध्यान-योग से संतुलन और शांति प्राप्त करना विषय प्रकाश डालते हुए स्वंय के अंदर निहित सर्वोच्च शांति की खोज के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया.दिन के साढ़े दस बजे भजन और आश्रम के संस्थापक श्रीश्री परमहंस योगानंदजी की पुस्तक योगी कथामृत के परिचय के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. ईश्वरानन्दजी ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि योगानंदजी के जीवन वृत्तांत ने विश्वभर में लाखों लोगों के हृदय और मन को स्पर्श किया है.
असंख्य पाठकों को भारत के प्राचीन योग विज्ञान और ईश्वरीय साक्षात्कार प्राप्त करने की वैज्ञानिक प्रणालियों से परिचित कराया है, जो वैश्विक सभ्यता के प्रति भारत का अद्वितीय एवं स्थायी योगदान है. मौके पर स्वामी जी ने ध्यान सत्र भी चलाया. जिसमें सही मुद्रा का अभ्यास, प्रारम्भिक श्वसन व्यायाम, एक प्रतिज्ञापन और एक मानसदर्शन से प्रतिभागियों को अवगत कराया.