बरवाडीह:- प्रखंड अंतर्गत मोरवई पंचायत के बढ़हनिया, सैदुप के आसपास की गांवो में बुधवार को 3 बजे आई आंधी तूफान में आदिम जनजाति के दर्जनों घरों की छते उड़ गई। आगे फॉरेस्ट विभाग को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया। मौके पर फॉरेस्ट विभाग ने जेसीबी भेजकर टूटे हुए पेड़ की डाली को सड़क से हटाया। जिसके बाद गांव के मुखिया आशीष सिंह ने नुकसान का जायजा लिया उन्होंने बताया कि तूफान के कहर से कई घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है।जिससे खपरैल मकान को भारी नुकसान हुआ है।
कुछ देर आए इस आंधी तूफान ने ग्रामीणों का लाखों का नुकसान कर दिया।आगे पंचनामा बनाकर संबधित विभागों को सूचना दिया जा रहा है।आगे बताया की आंधी तूफान में आदिम जनजाति परिवार के शंकर कोरवा, रामू कोरवा, लच्छू कोरवा,अनरवा मसोमात, स्टेफान गुड़िया, अंथोनी टोप्पो इत्यादि लोगों का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।