संवाददाता
लातेहार:-जिला मुख्यालय में एक अज्ञात शव के बरामद होने से सनसनी फैल गयी। ज्ञात हो कि शहर के रेलवे स्टेशन रोड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम से मतदान कर लौट रहे कई लोगों ने आश्रम स्कूल के पीछे एक चहारदिवारी के पास एक खजूर पेड़ के नीचे अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना निवर्तमान वार्ड पार्षद बेबी देवी को दी। जानकारी के मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर शव को कब्जे में ले कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया। पूछे जाने पर सदर थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। उन्होने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों गुमशुदा लोगों की जानकारी ली रही है। उन्होने ऐसी कोई सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करने एवं शव को पहचानने मे मदद करने की अपील लोगों से की है।