संवाददाता
लातेहार : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मतदान जारी है.इनमे चतरा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले लातेहार, मनिका विधानसभा क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न हो गई । मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला।बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किये । मतदान शुरू होने से पहले ही बूथों में मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी।चतरा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 60.62प्रतिशत तथा मनिका में 55.84 प्रतिशत मतदान हुआ।
डीसी, एसपी और विधायक ने डाले वोट
उपायुक्त गरिमा सिंह ने मध्य विद्यालय, चंदनडीह स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।वोट देकर बाहर निकलने के बाद उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने के अपील की।इतना ही नहीं डीसी ने केंद्र के प्रथम वोटर को बुके देकर सम्मानित किया. दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने राजकीय मध्य विद्यालय, बाजार स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।वहीं स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मतदान कर लगा घर जैसा माहौल -एसपी
मतदान के बाद एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि उनका पैतृक घर भी बिहार के अति उग्रवाद प्रभावित इलाके में है।आज लातेहार में मतदान करने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वे अपने घर में ही मतदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों का उत्साह देखकर अच्छा लग रहा है।पूरे जिले में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं।नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ रही।