संवाददाता
लातेहार:-लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने को लेकर लातेहार जिले के वरीय पदाधिकारी तैनात दिखे। अपर समाहर्ता रामा रविदास मनिका प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर काफी सक्रिय नजर आए। उन्होंने मनिका प्रखंड के 22 बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनिका प्रखंड मुख्यालय, सिंजो, मतलौंग, करमाही, दूंदू, लाली सहित विभिन्न स्थानों पर बने बूथ पर पहुंचे, जिन बूथों पर अपर समाहर्ता रामा रविदास पहुंचे वहां पर मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा और मतदाताओं की लंबी लंबी लाईने नजर आ रही थी और वे अपने बारी की इंतजार कर रहे थे। श्री रविदास ने इस दौरान पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा मतदाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि आज युवा वर्ग काफी संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है। हमारा देश युवाओं का देश है और युवाओं का उत्साह देख काफी गर्व महसूस हो रहा है। इस दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास के साथ लातेहार बीडीओ मनोज तिवारी और मनिका सीओ संतोष शुक्ता साथ नजर आए।