नावा बाजार (पलामू):- पलामू जिला अन्तर्गत नावा बाजार थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता काफी उत्साहित दिखे। मतदाता सुबह 7:00 से अपने-अपने बुथो पर लंबी कतार में खड़े होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। नए मतदाता पहली मतदान को लेकर खुश नजर आए ।बुथ पर वृद्ध, दिव्यांग के लिए व्हीलचेयर के व्यवस्था के साथ दवा पानी की उत्तम व्यवस्था थी ।मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन हर बुथ पर मुस्तैद थी ।नावा बाजार बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी व थाना प्रभारी चिंटू कुमार हर एक बुथो पर जाकर निरीक्षण करते हुए मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया। मतदान को लेकर महिला वोटर आगे दिखे। घर का कामकाज कर बूथ पर मतदान के लिए निकले ।मौके पर ईएचओ राधेश्याम बैरवा, एमपीडब्ल्यू लाल यादव , एएनएम विभा कुमारी सुभद्रा चौहान,सहिया बसंती देवी बीएलओ आशा देवी, आशा देवी, कनिय अभियंता शैलेश कुमार, मिन्हाज आलम एएसआई सुधीर कुमार ,भुनेश्वर तुरी , आनंद रजवार,रोजगार सेवक अमित कुमार सिन्हा विद्यापति रमाकांत तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।