लातेहार :- बनवारी साहू महाविद्यालय का 41 वां स्थापना वार्षिकोत्सव समारोह धूम-धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य कृष्णा प्रसाद गुप्ता, सचिव अंजू गुप्ता तथा प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी तथा कर्मियों के द्वारा बनवारी साहू की प्रतिमा पर मार्त्यापन किया गया तत्पष्चात् दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाया गया तथा प्राचार्य के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। स्वागत भाषण में प्राचार्य ने बताया की महाविद्यालय की स्थापना 15 अप्रैल 1984 में उस परिस्थिति में किया गया जब यहां उच्च षिक्षा का नितांत अभाव था।
उस समय बनवारी साहु के पत्नियों के द्वारा क्षण किया गया एवं संस्थापक सचिव स्व० केदार प्रसाद गुप्ता के द्वारा महाविद्यालय को मुर्त रूप दिया गया। महाविद्यालय के कर्मि अल्प राषि पर जिवित रह कर विद्या दान देना प्रारंभ किये। महाविद्यालय कई प्रकार के थपेडों एवं झंझावातों को झेलते हुए आगे बढ़ते रहा। सन 2011 ई. में महाविद्यालय के इतिहास में एक नया मोड़ आया क्योंकी इसी महाविद्यालय के छात्र रह चुके श्री वैद्यनाथ राम शिक्षा मंत्री का पद सुषेभित किये नैक से मुल्यांकण अनिवार्य करने के कारण महाविद्यालय के सचिव अंजू गुप्ता के अथक प्रयास से महाविद्यालय को यू0 जी0 सी 0 नैक के द्वारा ग्रेड बी की मान्यता प्रदान की गयी और महाविद्यालय अच्छे गुणवत्ता वाले महाविद्यालयों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ। वर्तमान में महाविद्यालय विज्ञान संकाय तथा व्यवसायिक शिक्षा की मान्यता के लिए प्रयासरत है। महाविद्यालय की सचिव अंजू गुप्ता ने बताया की हमारी सासु मां चाहती तो धर्मषाला अथवा मंदिर का निर्माण करवा सकती थी परन्तु उन्होंने ने शिक्षा का महत्व दिया जहाँ प्रत्येक धर्म एवं समुदाय के लोग शिक्षा ग्रहण कर
तथा महाविद्यालय को अपने मंत्रित्व काल में न सिर्फ स्थायी संबद्धता प्रदान किया बल्की महाविद्यालय को अनुदानित महाविद्यालय की श्रेणी में खड़ा कर दिया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं वाहवाहियां लूटी।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के बीच पुरूषकार वितरित किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के वरिष्ठतम् शिक्षक प्रो0 सुरेष प्रसाद के द्वारा किया गया, मंच संचालन अनुपम मिश्रा के द्वारा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्रो0 नवल किषोर प्रसाद के देखरेख में किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षक कर्मी उपस्थित थे।