
निर्मल कुमार साह की रिपोर्ट,
बरहरवा/साहेबगंज
बरहरवा प्रखंड अंतर्गत कोटालपोखर थाना क्षेत्र के आसपास बालू माफिया काफी सक्रिय हैं।ट्रेक्टरों की ट्रालियों में बालू को ओभरलोड कर बेखौफ होकर तस्करी में संलिप्त हैं। पाकुड़ जिला के महेशपूर प्रखंड व आमड़ापाड़ा प्रखंड से बालू को अवैध खनन कर लाया जाता है और साहेबगंज जिला के कोटालपोखर थाना क्षेत्र में बिचौलिया बालू दलाल की ओर से बंगाल भेजा जाता है। ट्रैक्टर चालक के पास ना कोई आवश्यक दस्तावेज है और ना ट्रैक्टर पंजीकृत है।एक तो बिना माइनिंग चल रहा है और दूसरा दिन भर में 40 से 50 ट्रैक्टर सरपट सड़कों पर दौड़ रही है।कुछ बालू के दलाल तो फोन से पता करते हैं गाड़ी कहाँ है। महेशपुर व आमड़ापाड़ा में जैसे गाड़ी खुलती हैं दलाल हिरणपुर प्रखंड के पलनिया गांव होकर डाटापाड़ा गुमानी दरियापुर से हो कर बालू लदे ट्रैक्टर को बंगाल भेज देते हैं।और कुछ बालू लदे ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली श्यामनगर बड़ा सोनाकड़ कोटालपोखर थाना क्षेत्र में बिचौलिया और माफिया अपना कारोबार सँभालते हैं।बिना माइनिंग के ट्रैक्टर का चलना और बालू को लोड कर बंगाल भेजा जाना कहीं ना कहीं तो अधिकारी की रजामंदी से ही सम्भव है।अखबार में बार-बार प्रकाशित करने के बाबजूद बालू माफिया और बिचोलिया अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे और बालू माफिया दिन दोगुनी तो रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं।विभाग से अपील है की मामले को संज्ञान मे लेकर त्वरित कार्यवाही की जाय।