LATEHAR:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा सभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों और उनके कार्ययोजना पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को वोटर अवेयरनेस फोरम के अंतर्गत नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वोटर अवेयरनेस फोरम का मुख्य कार्यं होने वाली लोकसभा चुनाव के बारे में अपने सभी कर्मचारी को सही जानकारी उपलब्ध कराना है एवं आने वाले इलेक्शन में वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है। वोटर अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष संस्था के हेड होंगे और उन्ही के द्वारा एक नोडल पर्सन नियुक्त किया जायेगा।
सभी बैंकों, कोचिंग सेंटरों, सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन में निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना सुनिश्चित किया जाए। सभी नोडल अधिकारी अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। अगर किसी कर्मचारी का वोटर लिस्ट में नाम नही है तो वो फाॅर्म 6 भर सकते हैं। सभी लोग वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड करेंगे एवं सभी कर्मचारी को भी एप्प को डाउनलोड करने के लिए कहेंगे।
बैठक में स्वीप कोषांग के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है, जिसके तहत 80 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य है। इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वीप कोषांग के कार्यों में अपनी क्षमता से बढ़कर कार्य करें।
उन्होंने इलेक्टोरल लिट्रेसी कल्ब की सक्रियता बढ़ाते हुए स्कूल, कॉलेज में स्वीप के तहत वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया जिसके जरिए अधिक से अधिक नए मतदाताओं और भावी मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता लाई जाए। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान में गति प्रदान किया जाए, मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, सोशल मीडिया कैंपेन, पेंटिंग प्रतियोगिता समेत अन्य मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, सिविल सर्जन, लातेहार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।