
बरडीहा प्रखंड से लव कुश पांडे की रिपोर्ट:-
बरडीहा :- बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जतरोबजारी पंचायत में कुंप निर्माण कार्य में जेसीबी(बुल्डोजर) मशीन से कार्य करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर जतरोबजारी गांव निवासी उमाशंकर महतो पिता स्वर्गीय लक्ष्मण महतो ने गढ़वा जिला उपायुक्त शेखर जमुआर को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है। दिए गए आवेदन में उमाशंकर महतो ने उल्लेख किया है कि जतरोबजारी पंचायत के नवाडीह गांव में बड़े पैमाने पर मुखिया के मिली भगत और मुखिया के दलाल अमीनुद्दीन अंसारी पिता इस्लामुद्दीन अंसारी ग्राम नवाडीह निवासी के द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है।इस्लामुद्दीन अंसारी के खेत में कुंप योजना संख्या 34070 10005 /1 एफ 7080903096686 में बिना कार्य किए एफटीओ संख्या 12905 में 255 रुपए तथा एफटीओ संख्या 1363 राशि 27,540 कुल राशि 27,795 रुपए मुखिया एवं दलाल अमीनुद्दीन अंसारी के द्वारा राशि का निकासी कर गमन किया गया है। तथा दिनांक 14 मार्च 2024 के दिन सुरेंद्र सिंह के खेत में कूप निर्माण योजना संख्या – 33407010005/एफ / 7080903094044 में तथा सुरेंद्र सिंह पिता रामधारी सिंह के खेत में कुंप निर्माण योजना संख्या -3407010005/एफ/7080903102136 में जेसीबी मशीन के द्वारा कार्य किया गया है। इसका साक्ष्य मोबाइल से भी फोटो कर लिया गया है। वर्ष 2022 से मनरेगा का कार्य चल रहा है बिना लेबर का कार्य किया जा रहा है और मेरे पंचायत के लोग निरंतर बाहर मजदूरी करने को लेकर पलायन कर रहे हैं। जबकि बरडीहा प्रखंड में सबसे गरीब पंचायत जतरोबजारी है। मुखिया एवं दलाल दोनों योजना में जेसीबी से कार्य कराने में सम्मिलित हैं। जेसीबी से कार्य करा कर फर्जी मजदूर के नाम देकर राशि भुगतान करवाया जा रहा है। जिसको लेकर उमाशंकर महतो ने आवेदन देते हुए आग्रह किया है कि जांच करते हुए कार्रवाई किया जाए। और पंचायत क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया कराई जाए। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर बीपीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी हमको इस मामले जानकारी में नहीं है जानकारी मिलने पर जांच किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि एक कुआं का प्रकलान राशि 3 लाख 96 हजार रुपए लगभग है।