
दानिश पटेल रिपोर्ट,
गोला:- आजसू छात्र संघ गोला के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुशवाह के नेतृत्व में शुक्रवार को रांची स्थित सांसद और विधायक के आवासीय कार्यालय में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात किया। तथा छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया सांसद ने समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासत किए और सांसद ने कहा कि आजसू छात्र संघ हमेशा से छात्रों के लिए सड़क से सदन तक मुखर होकर बात करती हैं अभी तत्कालीन वर्तमान सरकार छात्रों के भविष्य के साथ जिस तरह से खिलवाड़ कर रही है काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रुप से हार्दिक शुभकामनाएं दी। मौके पर विभावि प्रभारी अनुराग भारद्वाज ,जिला सचिव सुबीन तिवारी ,वरीय जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुशवाहा ,पुर्व प्रखंड अध्यक्ष चितरपुर राजू गिरी ,प्रखंड महासचिव गेंदलाल महतो ,प्रवक्ता कुंदन प्रजापति ,मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप महतो शामिल थे।