संवाददाता – धनंजय कुमार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पंचायत संयोजक पप्पू विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ए पी ए डी पब्लिक स्कूल चौरियां के प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी उपस्थित हुए ,महिलाओं को संबोधित करते हुए पप्पू विश्वकर्मा ने बताया कि महिलाओं को चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो, सांस्कृतिक क्षेत्र हो, शैक्षणिक क्षेत्र हो सभी जगह पर पुरुष और महिलाओं को समान आरक्षण देकर स्वालंबन बनाया जा सकता है| कुछ वर्ष पहले और आज में बहुत काफी बदलाव हुआ है महिलाए आगे बढ़ रही है और सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं जिससे मेरा समाज में सुधार रहा है और आने वाला समय में उम्मीद है कि महिलाएं स्वालंबन हो जाएंगे और अपने पैरों पर खड़ा होकर पुरुषों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कार्य करेंगे।
वही शिवकुमार चौधरी ने बताया की पुरुष महिला दोनों पंछी के दो पंख के समान हैं यदि दोनों पंख साथ चलेंगे तो इस समाज का, इस राज्य एवं राष्ट्र का विकास संभव है इसलिए पुरुष महिला दोनों एक पंछी के पंख हैं यदि एक को रोक दिया जाए तो विकास रुक जाएगा इसलिए महिला पुरुष को समान भागीदारी, एवं अधिकार देकर देश को सशक्त बनाया जा सकता है|
इस मौके पर खरौंधी प्रखंड स्वयंसेवक जितेंद्र मेहता, प्रियारंजना कुमारी शिक्षिका चंचल कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा कुमारी, पिंकी कुमारी,पंकज विश्वकर्मा,अंतू पटेल एवं ए पी ए डी पब्लिक स्कूल चौरियां एवं किसान डिग्री इंटर कॉलेज बैत्रा के सभी छात्राएं और अन्य महिलाएं उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के दौरान खेलकूद दौड़ एवं महिला सशक्तिकरण हेतु नारा एवं स्लोगन जैसे पढ़ी-लिखी बहना– घर की है गहना, एक पीढ़ी पड़ गई —सात पीढ़ी तर गई बोलाया गया| खेल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागी को कप और किताब, कैलेंडर, पोशाक और पुरस्कार देकर मनोबल को बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन ए पी ए डी पब्लिक स्कूल के निदेशक सह शिक्षक धनंजय कुमार ने किया।