- समाज की नारीयां क्षेत्र के हर बंदिशों को पार कर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है: गोतम महतो
रामगढ़:- नेहरू युवा केन्द्र रामगढ़ के तत्वधान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नारी सशक्तिकरण के अवसर पर 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ परिसर ग्राउंड में कराया गया। बेटियों को स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित गौतम महतो ने कहा की बेटी समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी है और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। समाज की नारीयां क्षेत्र के हर बंदिशों को पार कर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। 500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर श्रुति कुमारी, द्वितीय स्थान पर कुमारी श्रुति और तृतीय स्थान पर निरूपा कुमारी रही । विजेता प्रतिभागियों को मेडल वा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कलम देकर के सम्मानित किया गया। मौके पर संगठन के युवा कार्यकर्ता नितेश कुमार मोदी, अंश कुमार, अरुण कुमार, प्रीतम प्रजापति,शहजाद ,लवली कुमारी,अनिता कुमारी, अंजली कुमारी, तान्या कुमारी , जया कुमारी,निकिता मुंडा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।