
अमड़ापाड़ा/पाकुड़:- आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी सुरक्षित परिवहन को लेकर कोई जागरूकता नहीं दिखा रहा।नगरीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर रोज असुरक्षित सफर के नजारे दिखना आम बात सी हो गई है।सड़कों पर यातायात नियमों की अवहेलना करके वाहन चालक ओवरलोड तो बेतरतीब ढंग से यात्रियों को वाहनों में बैठाकर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं।कभी-कभी पुलिस सख्ती दिखाकर कार्रवाई की जाती है।लेकिन पुलिस के कार्रवाई के बाद जाते ही हालात फिर पहले से बन जाते हैं।आमड़ापाड़ा बाजार में साप्ताहिक हाट 2 दिन लगता है, मंगलवार और शनिवार।इस साप्ताहिक हाट में 15 से 20 किलोमीटर तक के ग्रामीण हाट करने आते हैं।इस मामले पर टेम्पो ड्राइवर से पूछताछ करने पर टेम्पो ड्राइवर ने बताया की हमें थाना द्वारा परमिसन मिलता है, जिसके लिए हम उन्हें 50 रूपये करके देते हैं।थाने द्वारा 50 रूपये लेकर ओवरलोड यात्रियों से भरे हुए टेम्पो को जाने देना और उसपर कोई कार्यवाही ना करना कहीं ना कहीं जाँच का विषय है।