
महेशपुर:- महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क परथाना क्षेत्र के अंतर्गत के दुमकाडंगा गांव के समीप मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी।वहीं एक युवक इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव निवासी 17 वर्षीय राहुल रविदास के रूप में हुई है।जबकि जख्मी युवक उसी गांव का 18 वर्षीय संजू राजवंशी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रंग मिस्त्री का काम करता था।वह मंगलवार को सुबह अपने बाइक में संजू राजवंशी के साथ रंग का काम करने पाकुड़िया गया हुआ था।पाकुड़िया से वापस घर लौटने के दौरान दुमकाडंगा गांव के पास बाइक से असंतुलित होकर गिरने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जहां राहुल रविदास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने के एएसआइ सोहराब खान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।घायल दोनों युवकों को महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां डॉ अपूर्वा हर्ष ने जांच कर राहुल रविदास को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से जख्मी संजू राजवंश को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।चिकित्सक के अनुसार गंभीर रूप से जख्मी संजू राजवंशी की भी स्थिति चिंताजनक है।उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के वर्धमान लेकर गए हैं।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है।पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।