
चंदवा:- थाना क्षेत्र के चिरो ग्राम में सोमवार की रात्रि 9:30 बजे उग्रवादी संगठन के द्वारा ए वन मार्का इट भट्ठा में 25 राउंड गोली चलाकर उत्पात मचाया।जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की रात्रि 9:30 बजे की है भट्ठा मालिक अमित कुमार गुप्ता को भट्टे में कार्य कर रहे मजदूरों के द्वारा सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत चंदवा के थाना प्रभारी रणधीर कुमार को अमित कुमार गुप्ता ने फोन कर दी गई सूचना, सूचना मिलते ही रणधीर कुमार उग्रवादियों के द्वारा उत्पाद मचाए गए इट भट्ठे पर अपने दल बल के साथ पहुंचे और छापेमारी अभियान शुरू कर दी। परंतु उग्रवादियों ने मोटरसाइकिल का सहारा लेकर घटना को अंजाम देकर चले गए। वही भट्ठे में मौजूद मजदूरों ने बताया कि उग्रवादी आते ही फायरिंग शुरू कर दी और हम सभी को गाली गलौज देकर मारपीट करते हुए भट्ठे से भगा दिया। वहीं उग्रवादियों की संख्या 5-6 आए हुए थे। और फायरिंग ही कर रहे थे। वही इस घटना के बाद भट्टे में कार्य कर रहे मजदूर पूरी तरह डरे और सहमे हुए हैं। पुलिस हर पहलू से जांच में लगी हुई हैं।