
महेशपुर/पाकुड़
महेशपुर प्रखंड के अभूआ पंचायत के अभूआ गांव में नाडेफ निर्माण कार्य में बहुत सी गड़बड़ी देखने को मिली है।सीमेंट और बालू का जगह केवल डस्ट का इस्तेमाल किया गया है। इस पंचायत में जितने भी योजना बनाई जा रही है, एक भी योजना का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया है। नाडेफ ऊपर के हिस्सा को रंगा गया है जबकि अंदर में किसी भी प्रकार की रंगाई नहीं की गई है। दीवारें जगह-जगह फटने लगा है। सरकार राशि लोगों को खर्च करने के लिए देते हैं लेकिन कुछ बिचोलिया ऐसे होते हैं जो काम को ढुल मूल तरीके से करके अपनी जेब गर्म कर लेते हैं। कुछ ऐसे कर्मी हैं जो सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हैं।जैसे रोजगार सेवक,पंचायत सचिव तथा मुखिया। इन सभी ने मिलकर भ्रस्टाचार की पराकाष्ठा को भी पार कर दिया है। जनता के पैसे, जनता की भलाई मे लगाई जाती है। लेकिन वास्तव मे जनता का भला तो हो नहीं पाता, बल्कि बिचौलिये का व्यक्तिगत रुप से भला जरूर हो जाता है। विभाग से अपील है की मामले को संज्ञान मे लेकर त्वरित कार्यवाही की जाय।