
संवाददाता – अनूप कुमार गुप्ता।
बिशुनपुरा:- प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सरस्वती पूजा धूम धाम से हुई संपन्न। वही माता रानी के पूजन हेतु उपस्थित हुए छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए और माता रानी से हवन पूजन कर विद्या का वरदान मांगा। सुबह समयानुसार हवन पूजन की गई शिक्षक, छात्र-छात्राएं पूजन में रहे लीन l वही सरस्वती पूजा के अवसर पर फूलों की सजावट के साथ-साथ लाइटिंग और साउंड की व्यवस्था भी की गई थी। जहां मां शारदे कहा तु वीना बजा रही हो, जैसे भक्ति गानों से पूरा बिशुनपुरा नगरी भक्ति-मय सा हो गया।आपको बता दूं की वसंत पंचमी, जिसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है, हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार वसंत के आगमन का स्वागत करता है और विद्या, कला, और संगीत की देवी सरस्वती की पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चे विद्या की शुरुआत करते हैं, और लोग माँ सरस्वती की कृपा के लिए प्रार्थना करते हैं। वसंत पंचमी को बासंत पंचमी भी कहा जाता है और यह त्योहार सफेद और पीले रंगों के उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।

वहीं बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा में अवस्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय बिशुनपुरा, राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा, राजकीय मध्य विद्यालय संध्या, विद्या भारती हाई स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन, बाल विकास विद्यालय, सरस्वती ज्ञान मंदिर, प्रज्ञा मार्ग दर्शन कोचिंग संस्थान, संगम कोचिंग संस्थान, सनराइज कोचिंग संस्थान, ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान, पुरानी पंचायत भवन में रखी गईं मां सरस्वती की प्रतिमा।जिसके बाद विद्या दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा को बिशुनपुरा विष्णु मंदिर स्थित पोखरा में शांति पूर्ण विसर्जन किया गया।
मौके पर शिक्षक भोला प्रसाद गुप्ता, रामेश्वर चंद्रवंशी, राजेंद्र तिवारी, अशोक कुमार मेहता, प्रभु चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, संजय विश्वकर्मा, संजय शर्मा,छोटू चंद्रवंशी, अरविंद चंद्रवंशी अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे।