जिले के वरिष्ठ पत्रकार की हुई मौत पर रखा दो मिनट का मौन।
मनिका:- प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्तिक उरांव पुस्तकालय भवन मे सोमवार दिन को प्रखंड के स्थानीय पत्रकारो की बैठक वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार मंदिरवार की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे लातेहार के पत्रकार अजय सिन्हा की आकस्मिक मौत पर गहरा संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।इस दौरान मनिका प्रखंड के पत्रकारो ने लातेहार जिले के राष्ट्रीय नवीन मेल के जिला ब्यूरो अजय सिन्हा की रविवार दिन को मालगाड़ी की चपेट मे आने से हुई मौत पर को संदेहास्पद बताते हुए उनकी मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग राज्य सरकार से किया है ।बैठक के दौरान पत्रकारो ने आगे मृतक पत्रकार के परिजन को राज्य सरकार से सरकारी नौकरी देने सहित 25लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है ।आगे बैठक के दौरान पत्रकारो ने जिले के उपायुक्त से भी मृतक के बच्चो को समुचित शिक्षा देने हेतू नि:शुल्क अच्छे विधालय मे नामांकन कराने की भी मांग किया गया है ।पत्रकारो ने आगे कहा की घटना की उच्चस्तरीय जांच नही करायी गई तो प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन किया जायेगा।बैठक मे वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार मंदिलवार मुकेश कुमार छोटु अशोक कुमार यादव धर्मेन्द्र कुमार मंटू सचिन कुमार अभय मांझी नागेंद्र कुमार यादव संतोष प्रसाद आदि मौजूद थे।