रांची :- झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है, सोमवार की शाम रांची और आसपास के इलाकों मे झमाझम बारिश हुई, वहीं कल बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है, राज्य के पश्चिमी, मध्य तथा निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है, वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए राज्य के 4 जिलों में ऑरेंज व 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गुमला, लोहरदगा, हज़ारीबाग, रांची और कोडरमा जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है, इस दौरान गर्जन व वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती, राज्य में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, 14 फरवरी को भी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है !
पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 5.2 एमएम जलडेगा व सिमडेगा ब्लॉक में दर्ज किया गया, सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया !