बरवाडीह (लातेहार):-।धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत केचकी रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय सचिव अलीहसन अंसारी के नेतृत्व में केचकी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांगो को लेकर सैकड़ों झारखंड आंदोलनकारी के साथियों के साथ महत्वपूर्ण मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। वहीं झारखंड आंदोलनकारी के केंद्रीय सचिव अली हसन अंसारी ने कहां कि चतरा संसदीय क्षेत्र का केचकी रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां केचकी रेलवे स्टेशन के नजदीक बेतला नेशनल पार्क महज़ पांच किलोमीटर की दुरी मंडल डैम ततहा गर्म झरणा केचकी संगम और नेतरहाट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहां पर्यटकों आना जाना होता है लेकिन कोरोना काल से पूर्व कई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव इस स्टेशन पर होता था जो कोरोनाकाल के बाद से बंद है।
यह इलाक़ा आदिवासीयो का बहुलयता है क्षेत्र का विकास एवं एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव नहीं किया जाना चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद आदरणीय सुनील सिंह ने कभी इस पर गंभीर नहीं रहे ।साथ ही केन्द्र सरकार भी कोई सार्थक क़दम नहीं उठाया ।एक दिवसीय धरना के माध्यम से श्री अंसारी ने कहां की यदि इस केचकी रेलवे स्टेशन पर सासाराम रांची एक्सप्रेस, हावड़ा जबलपुर, शक्ति पुंज एक्सप्रेस, ग़रीब रथ एक्सप्रेस एवं पलामू एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव यहां पर होने से हजारों बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का अवसर प्राप्त होंगे वहीं यातायात के एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव से पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यटकों के लिए यह स्टेशन सुविधा जनक है।जो कम दुरी तय कर बेतला नेशनल पार्क,पलामू किला, केचकी संगम तट, नेतरहाट जैसे सौन्दर्य से भरा प्रसिद्ध इन स्थलों पर पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। श्री अंसारी ने कहां कि यदि दो माह के अंदर केचकी रेलवे स्टेशन पर उक्त एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव नहीं किया जाता है तथा फुट ओवर ब्रिज का निमार्ण नहीं जाती है तो हम आंदोलनकारी विवश एवं बाध्य होकर रेलवे लाईन से गुजरने वाली खनिज संपदा को ट्रैक जाम कर रोकने का काम करेंगे जिसकी जवाबदेही रेल महाप्रबंधक और स्थानीय चतरा सांसद श्री सुनील सिंह जिम्मेवार होंगे।
मौके पर चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी मुरलीधर प्रसाद, दीनानाथ राम, विक्टर केरकेट्टा, विरेन्द्र ठाकुर, फौजदार सिंह चेरो, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह चेरो केचकी, ग्राम प्रधान विजयमल सिंह, धुरबीगन सिंह चेरो , अलाउद्दीन खां,मोहन सिंह, सुरेश भुईया,सुखलाल सिंह खरवार,ननहक सिंह चेरो,उदय कुमार चंदवंशी, हजारी सिंह, कमरूदीन अंसारी प्रदेश सचिव झारखंड आंदोलनकारी, डाक्टर मकबुल खां आदि वक्ताओं ने अपनी अपनी विचार रखें। मौके पर सैकड़ों झारखंड आंदोलनकारी महिला एवं पुरुष तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक रहे मौजूद।धरणा के इस कार्यक्रम का अध्यक्षता फौजदार सिंह चेरो ने किया जबकि संचालन विजय सिंह चेरो ने किया।… वहीं आंदोलनकारियों ने केचकी रेलवे स्टेशन प्रबंधक को अपनी चार सूत्री मांग पत्र सौंपा।