
गुमला:- मयूरी ट्रस्ट गुमला के द्वारा वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी तेलंगा खड़िया जयंती मुरगू में मनाई गई। कार्यक्रम में मयूरी ट्रस्ट गुमला झारखंड के निदेशक बसंत कुमार गुप्ता, मयूरी ट्रस्ट गुमला झारखंड के सचिव चैताली सेन गुप्ता,इंदु देवी, अनिता कुमारी,संज्योती देवी, हरिहर जायसवाल, रामकुमार गुप्ता, संजय कुमार साहू, रमेश कुमार महतो, शांति तिर्की,ज्योति डुंगडुंग, पार्वती कुमार नाग, सीमा देवी, किरण देवी, मीना देवी,कबुतरी देवी, शिवानी कुमारी, खुशबू कुमारी,बंधनी उरांव, शिल्पा कुमारी,हरियंका कुमारी, पूजा कुमारी,सुभानी उरांव, सीताराम सोनी,मदन सोनी, प्रेम साहू,किसुन साहू, दिनेश प्रसाद साहू, बसंत कुमार जायसवाल, आशा देवी,निवेश साहू, गौतम साहू, अनिल उरांव,विनय कुमार साहू,पंचु उरांव सहित कई गणमान्य नागरिक एवं मुरगू हाईस्कूल,मुरगू मिडिल स्कूल, चैली टोली स्कूल स्कूली बच्चे एवं महिला पुरुष मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्वतंत्रता सेनानी तेलंगा खड़िया के चित्र पर फूलमाला पहनाकर तथा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मयूरी ट्रस्ट के निदेशक बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया के जन्मस्थली आदर्श गांव के विकास के लिए सरकार प्रशासन और आम जनों को आगे आने की जरूरत है तभी हमारा राज्य गांव विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों में एकजूटता का अभाव है, इसलिए विकास भी बाधित हुआ है। मुरगू आदर्श ग्राम तेलंगा खड़िया के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर विकास करने की योजना राज्य सरकार ने बनाई थी , लेकिन राजनीति के कारण क्षेत्र का विकास बाधित हुआ। गांव आदर्श ग्राम और निर्मल ग्राम बन चुका है लेकिन विकास के मामले में अभी अत्यंत कमजोर नजर आती है। इसे दूर करने की जरूरत है। तेलंगा खड़िया ने गांव और समाज के लिए नहीं बल्कि देश के लिए कुर्बानी दी थी, ऐसे वीर महापुरुष तेलंगा खड़िया के आदर्श पदचिन्ह में चलकर ही क्षेत्र ,गांव और देश का विकास संभव हो सकेगा। मयूरी ट्रस्ट द्वारा संचालित चैताली कॉलेज में इंटर बीए b.ed में एडमिशन के लिए लोगों से अपील की। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत संगीत भी स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।