आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती अधिसूचित की है।आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे।
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो 12 फरवरी को उपलब्ध हो जाएगी। उम्मीदवार 26 फरवरी, 2024 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च, 2024 है।
IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर वेकेन्सी : रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान संगठन में जूनियर सहायक मैनेजर के 500 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन टेस्ट शामिल होगा, जिसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
आवेदन शुल्क
आईडीबीआई बैंक में जूनियर सहायक मैनेजर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है।
सोर्स:अमर उजाला
Your posts always provide me with a new perspective and encourage me to look at things differently Thank you for broadening my horizons