
घाटशिला:- वन क्षेत्र के कालचिति पंचायत अंतर्गत माकुली गांव के समीप जंगल में मृत नर हाथी का पशुपालन विभाग के चार चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को पोस्टमार्टम किया.टीम में शामिल पशु चिकित्सक डॉ राजेश कुमार, डॉ. सिंकेस यादव, डॉ प्रतिमा कुमारी एवं डॉ प्रशांत कुमार ने वन विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया. बताया गया की हाथी की मौत स्वाभाविक मौत है. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी विमद कुमार, रेंजर दिग्विजय सिंह, प्रभारी फॉरेस्टर संजय दास सहित अन्य वन रक्षी शामिल थे.घाटशिला वन क्षेत्र के कालचिति पंचायत अंतर्गत माकुली गांव के समीप घोर जंगल में मंगलवार की दोपहर दो हाथियों के वर्चस्व की लड़ाई में एक नर हाथी की मौत हो गई. हाथी की मौत की घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी को मामले की जानकारी मिलने पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी, रेंजर समेत वन विभाग के अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, और आस-पास के ग्रामीणों से पूरे घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि दो हाथियों की लड़ाई के दौरान कई पेड़ भी टूट गया.घंटों चली लड़ाई के बाद एक हाथी की मौत हो गई.