
महेशपुर/पाकुड़
प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में रविवार को मांझी परगाना लाहंती बैसी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से पी पेसा एक्ट के बारे में विशेष रूप से चर्चा कर उपस्थित ग्राम प्रधानों को जानकारी दी गई। बैठक में झारखंड सरकार द्वारा ग्राम सभा को उचित ढंग एवं सही रूप से लागूकिए जाने,झारखंड सरकार द्वारा वर्तमान समय में ही पी एएक्ट को सुचारू रूप से लागू किए जाने, वर्तमान समय में सीएसआर (कॉपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के माध्यम से गांव के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास के कार्य को दुरुस्त करने,वर्तमान समय में पत्थर खनन में हो रहे लीज को जांचों परांत सुचारू रूप से ग्राम सभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात दिएजाने से संबंधित सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।बैठक में ग्राम प्रधान सनत सोरेन शिफानुएल हांसदा, बागानमुर्स, हरिदास मरांडी,अनिता मु्म सुकज हांसदा, पानसूरीमरांडी, रोशेन टुड्ध के अलावे ग्राम प्रधान, लेखा होड़ शामिल थे।