घाघरा:- प्रखंड सभागार में अबुआ आवास एवं मतदान केन्द्रो के मरम्मति व शौचालय सुविधा को दुरुस्त करने लेकर एक आवश्यक बैठक शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ दिनेश कुमार ने बैठक में उपस्थित घाघरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया से पंचायत क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र के भवन एवं शौचालय की भौतिक स्थिति की जानकारी मुखिया ली गयी। साथ ही सभी मुखिया को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रो में भवन मरम्मत के साथ शौचालय सुविधा को दुरुस्त करते हुए प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में समर्पित करें।
साथ ही अबुवा आवास में किसी प्रकार की दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन आगामी 5 फरवरी तक प्रखंड कार्यालय में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए अबतक के सभी अबुवा आवास के आवेदनों की सत्यापन स्थल वार कर चयनित सूची में शामिल करने का निर्देश आवास कोऑर्डिनेटर एवं पंचायत सचिव को दिया गया। बैठक में मुखिया लोदो एक्का , चांदनी कुमारी ,अंगनी उरांव. चंपा खड़िया .विनीता कुमारी, पंचायत सचिव विजय सिंह ,सुरेंद्र उरांव ,15 वित्त के कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार ,निर्वाचन सहायक ज्योति लाल सहित कई लोग मौजूद थे।