
लातेहार:- जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक जागरूकता रैली शुक्रवार को निकाली गयी. इस दौरान बाइक रैली में लोगों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.लोगों को सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का जिला वासियों को संदेश दिया.इस दौरान बाइक रैली शहर के दूध डेयरी फार्म से शुरू होकर पोचरा रोड के मोटरयान ट्रेनिंग स्कूल तक गयी. मौके पर डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक जागरूकता रैली निकाली गयी.
अधिकांश वाहन दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है. उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने अपने वाहन का सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की बात कही. कहा कि वाहन के सभी कागजात दुरूस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है. जागरूकता रैली में परिवहन विभाग के तनवीर हुसैन समेत कई कर्मी व अन्य लोग शामिल थे.