विद्यार्थियों की लक्ष्य का वास्तविक क्षमता का पता लगाना एवं परीक्षा के भय को दूर कर तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी में सहायता प्रदान करना ही काउंसलिंग का लक्ष्य : विजय साहू
प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट,
गुमला/घाघरा:- प्रखण्ड अंतर्गत चिल्ड्रेन एकेडमी रन्हे में मंगलवार को 8वीं, 9वीं व 10वीं के छात्र -छात्राओं एवं उनके परिजनों के बीच करियर काउंसलिंग किया गया । इसके साथ ही 10वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया था। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंशुमान चटर्जी (पूर्व उप प्राचार्य नेतरहाट आवासीय विद्यालय), सिल्वेस्टर मुर्मू (शिक्षक कंप्यूटर साइंस नेतरहाट आवासीय विद्यालय) तारकेश्वर पासवान (शिक्षक गणित विभाग नेतरहाट आवासीय विद्यालय) चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश स्कूल के संचालक विजय साहू ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच अपने विचार रखते हुए गणित के शिक्षक ने बड़े ही सरल तरीके से गणित के प्रश्नों को कम समय में हल करने के कई तरीके बताएं साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग एवं समय पर अपना काम करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु कई मार्गदर्शन भी दिए श्री पासवान ने अपने विचार में मोबाइल एवं नशापन को आज के युग के बच्चों के परीक्षा में असफल होने का मुख्य कारण बताया,उन्होंने कहा की आप मोबाइल का प्रयोग करें किंतु सही कार्यों के लिए करें ना कि मोबाइल में बेकार की बातों को पढ़कर व देखकर अपने समय को नष्ट करें। उन्होंने बच्चों के बीच महात्मा गांधी के द्वारा बोले गए एक लाइन को दोहराते हुए कहा “तन हमारा रथ है मन हमारा सारथी कथनी को करनी में बदलें ताकि दुनिया करे तुम्हारी आरती”अर्थात हमारा शरीर एक रथ की तरह है और उसको कंट्रोल करने वाला हमारा मन उसका सारथी है।
मन को सही जगह पर रखते हुए आप ऐसा काम करो ताकि अपने लक्ष्य को प्राप्त करो जिससे दुनिया में तुम्हारा यस और नाम हो। कंप्यूटर साइंस के शिक्षक सिल्वेस्टर मुर्मू ने कहा विद्यार्थियों की वास्तविक क्षमता पता लगाने के लिए काउंसलिंग जरूरी है कुछ विद्यार्थी तो अपना सही कैरियर चुनते हैं मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो या तो कंफ्यूज रहते हैं या फिर उनके पास कोई आईडिया नहीं होता है कि क्या करें इन सभी बातों पर विचार रखे तथा काउंसलिंग के फायदे बताएं कि हमेशा सोच सकारात्मक रखें समय और पैसे की बचत करना,टारगेट की पकड़ बनाना, शंकाय दूर करना इन बातों पर भी विचार रखे गए। मुख्य वक्ता अंशुमन चटर्जी ने कहा की आप जो भी करो मन से करो और मन से लिया किया गया काम हमेशा पूरा होता है, श्री चटर्जी ने करियर काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं का कुशल मार्गदर्शन करना है छात्र-छात्राओं की स्मरण शक्ति एवं तार्किक क्षमता एवं सही तरीके से अध्ययन करना ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का एकमात्र साधन है साथ ही उन्होंने कहा एक विद्यार्थी का सबसे बड़ा धर्म अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर निरंतर आगे बढ़ाना है उन्होंने कहा बाधाएं तो जीवन के हर क्षण में आती है पर उसे हम कैसे आसानी से दूर करें यह हमारे तार्किक क्षमता पर निर्भर करता है अगर हमारी सोच सही दिशा में रहेगी तो हम किसी भी बड़ी समस्या का हाल आसानी से निकाल सकते हैं। वहीं श्री चटर्जी ने विद्यार्थी जीवन में आने वाले कई परेशानियों को उपस्थित छात्र ऑन के बीच साझा किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के संचालक विजय साहू ने भी अपने कई महत्वपूर्ण विचार छात्र-छात्राओं के बीच रखा उन्होंने कहां की विद्यार्थियों की लक्ष्य पर वास्तविक क्षमता का पता लगाया जा सके आप लोगों को परीक्षा के भय से दूर रखकर तनाव मुक्त होकर अपने परीक्षा की तैयारी करने में सहायता प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य था ।इस अवसर पर प्राचार्य मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी, विद्यालय के संचालन समिति के सदस्य, रश्मि टोप्पो, मीना देवी ,शोषण ,तारामणी,फूल कुमारी,रीना, पूजा, रेशमा ,अंजलि, दुर्गावती,अलका, अनुपा,निधि,अंजनी, अजीत,प्रवीण,आरती, मनोज सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।