
अमड़ापाड़ा/पाकुड़
निर्मल कुमार साह की रिपोर्ट,
भ्रस्टाचार के मामले मे अमड़ापाड़ा प्रखंड का नाम पूरे जिले मे प्रथम स्थान पर आता है।कई ऐसे बिचौलिये हैं जो अपनी जेबें गर्म करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते।अब बात कि जाय तो यह सड़क आमिरजुला गाँव से लेकर आसनकुड़ा होते हुए चिलगोजोड़ी बिशनपुर तक लगभग 2 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य कराया गया है। निर्माण कार्य की कुल प्रकल्लन राशी 74 लाख से भी अधिक की लागत से हो रहे सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है।मानक को ताक पर रख कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका जीता जागता प्रमाण देखने को मिला रहा है।जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।
ठेकेदार की मनमानी को देख ग्रामीणों ने निर्माणधीन सड़क की क्वालिटी कंट्रोल से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि गिट्टी के साथ मिट्टी डालकर सड़क को पिच किया जा रहा है जो कि मानक के विपरीत है।लेकिन विभाग मौन धारण किया हुआ है।उक्त सड़क के निर्माण कार्य के नाम पर लूट खसोट किया जाता रहा। यहां आने जाने वाले राहगीरों को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। सड़क की मिट्टी व गिट्टियां रैनकट से गायब होने लगी हैं। सड़क सिर्फ न टूट रही है, बल्कि उसमें गड्ढ़े बनने शुरू हो गए हैं। यदि समय रहते अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो हालत और बदतर हो जाएगा। जिसके कारण आवागमन बाधित हो सकती है। बरसात होते ही इस सड़क पर बहुत बुरा हाल हो सकता है।
आसनकुड़ा गाँव के दो व्यक्ति ने लकड़ी के टुकड़े से बीच सड़क पर उखड़ते हुए बताया की देखिए कितना घटिया किस्म से काम किया जा रहा है।निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी राशि को बर्बाद किया जा रहा है। चिलगोजोड़ी से बिशनपुर तक डस्ट और मेटल बिछाकर पानी देते हुए रोलर चला दिया जाता है।इसके बाद पिचिंग किया जाता है और वही काम अमीर जिला से आसान कूड़ा के बीच में किया गया तो बिना डस्ट बिना मेटल बिछाए डायरेक्ट पुराना रोड जैसे तैसे पिचिंग कर अपना काम निकाल लिया गया।सड़क निर्माण कार्यों मे मे ऐसा भ्रस्टाचार कहीं ना कहीं जाँच का विषय है। यदि इसपर उचित तरीके से जाँच की जाय तो भ्रस्टाचार के कई परतों का खुलासा हो सकता है। साथ ही साथ जनता के हक तथा अधिकारों से वंचित करने वाले ऐसे कर्मी तथा बिचौलियों को एक सबक मिल सकता है।विभाग से अपील है कि मामले को संज्ञान मे लेकर त्वरित कार्यवाही को जाय।