बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा पंचायत सचिवालय में दिनांक 2 जनवरी दिन मंगलवार की हुई अबुआ आवास योजना का आम सभा का आयोजन। जहां आमसभा में बिशुनपुरा पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे देर से पहुंची। जिनके विरोध में बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा ने ग्रामीणों ने के बिच कहा की अगर आमसभा में आपके मुखिया नहीं आए हैं तो यहां आमसभा के रजिस्टर पर किनका हस्ताक्षर है। वहीं ग्रामीणों ने प्रमुख की बात सुनकर कहा की अभी तक यहां इतने देर के बाद भी मुखिया प्रमिला देवी नहीं पहुंची हैं और रजिस्टर पर हस्ताक्षर पहले ही कर ली गई है। वहीं आमसभा में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी बलराम पासवान के द्वारा ग्रामीणों से पूछने पर ग्रामीणों ने आमसभा से संतुष्ट नहीं जताया हैं वहीं ग्रामीणों ने एक आवाज में बोला की हमलोग यह आमसभा से संतुष्ट नहीं हैं वहीं पहुंचें बिशुनपुरा पंचायत के युवा समाजसेवी उमेश मेहता ने भी आमसभा का विरोध किया तथा ग्रामीणों से उन्होंने भी पूछा तो ग्रामीणों ने बताया की हमारे पंचायत में मुखिया प्रमिला देवी कभी नहीं दिखते हैं अभी बोलने कहने के बाद मुखिया आमसभा में उपस्थित हुई हैं तथा पंचायत का पूरा काम मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव द्वारा अपने मन के अनुसार किया जाता है। वहीं सभी ग्रामीणों आमसभा का बिरोध करते हुए अपने अपने घर को चले गए ।
Your site loads quickly, like you’re doing a special trick. The content is masterful, you’ve done a great job on this issue.